Monday, January 5, 2009

राज्य एड्स नियंत्रण समिति की वर्ष 2009-10 की कार्ययोजना बनाने बैठक सम्पन्न

रायपुर, 03 जनवरी 2008 - छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एड्स नियंत्रण के लिए वर्ष 2009-10 की कार्ययोजना बनाने के लिए आज यहां कालीबाड़ी स्थित राज्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र में बैठक आयोजित की गई। टेक्निकल सर्पोट यूनिट की टीम लीडर सुश्री अपूर्वा चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एच.आई.व्ही. संक्रमण की दृष्टि से सर्वाधिक जोखिम वाले क्षेत्रों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया गया।

एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारियों ने बताया कि आगामी वर्ष की कार्ययोजना में जोखिम वाले क्षेत्रों में एड्स की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने, नि:शुल्क कंडोम वितरण को शामिल किया गया है। कार्ययोजना में रेड रिबिन क्लब को और सशक्त बनाने पर जोर दिया गया है। वर्तमान में प्रदेश में 28 रेड रिबिन क्लब गठित किए गए है। आगामी वर्ष में एक सौ और रेड रिबिन क्लब गठित किए जाएंगे। एड्स के नियंत्रण और रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिनों को भी प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना तैयार की गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्ययोजना इसी माह स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा और इस कार्ययोजना को अंतिम रूप देकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस 24 फरवरी तक राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण सोसायटी नई दिल्ली को भेजा जाएगा।

No comments: